
बेटे-बहू पर धोखाधड़ी करने का आरोप, मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज बीकानेर। महिला ने अपने बेटे, बहू पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। इस सम्बंध में गंगाशहर पुलिस थाने में गिन्नी बाल निकेतन स्कूल के पास रहने वाली राधा देवी पत्नी स्व. आशाराम सोंलकी ने अपने बेटे महावीर प्रसाद और उसकी पत्नी कंचन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना गिन्नी बाल निकेतन के पास पुरानी लाईन गंगाशहर में 14 दिसम्बर 2023 की है। महिला ने बताया कि उसका बेटा उसके अलग रहता है। घटना के दिन दोनों उसके घर पर आए और आपराधिक षडय़ंत्र के तहत उसके साथ धोखाधड़ी करते हुए नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


