Gold Silver

12 घंटे में चोरी का खुलासा, सामान जब्त, आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज बीकानेर। चोरी की वारदात पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर एक को गिरफ्तार कर सामान जब्त कर लिया। यह कार्रवाई श्रीकोलायत पुलिस द्वारा की गई है। इस सम्बंध में दो अप्रैल को द्धारकाप्रसाद ओझा ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि कोलायत में बंद पड़े मकान से 29 मार्च को अज्ञात लोगों ने दो गैस टंकी, 87 खोमचे, दो स्टील टोपिया, तीन पीतल टोपीया, एक भट्टी, दो चूल्हा, एक कड़ाई, चारपाई सहित अनेक साामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने वारदात के 12 घंटे में ही मामले का खुलासा करते हुए कोलायत निवासी झंवरलाल उर्फ भंवरलाल पुत्र घुडाराम नाई को गिरफ्तार कर लिा है। जिससे पूछताछ के दौरान सामान बरामद किया है।

Join Whatsapp 26