
केजरीवाल के समर्थन में आए दूसरे देशों को जयशंकर की चेतावनी, कहा- मर्यादा बनाए रखो






केजरीवाल के समर्थन में आए दूसरे देशों को जयशंकर की चेतावनी, कहा- मर्यादा बनाए रखो
नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर दूसरे देशों की टिप्पणियों को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सख्त चेतावनी दी है। विदेश मंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भारत के आंतरिक विषयों में बेवजह टीका टिप्पणी से बचना चाहिए। दूसरे सभी देशों को अपनी मर्यादा में रहना चाहिए। इस तरह के किसी भी हस्तक्षेप पर भारत का सख्त जवाब मिलेगा। बता दें कि हाल ही के दिनों में दिल्ली शराब घोटाला मामले में केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर अमेरिका (US), जर्मनी (Germany) और संयुक्त राष्ट्र के राजनयिकों ने बयान जारी करते हुए भारत पर नजर बनाए रखने की बात कही थी।
भारत के आंतरिक मुद्दों पर अंतरराष्ट्रीय समुदायों की ओर से की जा रही टिप्पणियों के खिलाफ भारत ने कड़ा विरोध जताया है। एस जयशंकर ने कहा, ‘देशों के बीच एक खास मर्यादा है। हम संप्रभु देश हैं, हमें एक दूसरे के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। हमें एक दूसरे की राजनीति के बारे में कोई टीका टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। विदेश मंत्री ने कहा कि हम विश्व के सभी देशों से आग्रह करते हैं कि दुनिया के बारे में आपके अपने विचार होगें, लेकिन किसी भी देश को खासकर दूसरे देश की राजनीति पर टिप्पणी करने का किसी को अधिकार नहीं है। साथ ही कहा कि कुछ शिष्टाचार और परंपराएं होती हैं, जिनका अंतरराष्ट्रीय संबंधों में पालन किया जाना चाहिए। अगर कोई देश भारत की राजनीति पर टिप्पणी करता है तो उन्हें हमसे बहुत कड़ा जवाब मिलेगा और यह हुआ भी है।


