Gold Silver

बीकानेर में इस जगह लाखों रुपए के साथ एक युवक गिरफ्तार

बीकानेर में इस जगह लाखों रुपए के साथ एक युवक गिरफ्तार

बीकानेर। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के बाद पुलिस इस बार नकदी राशि पकड़ने में रिकॉर्ड बना रही है। नयाशहर, बीछवाल के बाद सदर पुलिस ने दूसरी बार लाखों रुपए के साथ एक युवक को पकड़ा है। यह कार्रवाई सीओ सदर रमेश एवं सदर एसएचओ बृजभूषण अग्रवाल के नेतृत्व में मंगलवार को की गई। जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि मुखबिर से एक व्यक्ति के लाखों रुपए लेकर जाने की सूचना मिली थी। डीएसटी के सिपाही लखविन्द्र सिंह ने सादावर्दी में निगरानी रखी। बज्जू थाना इलाके में तेजपुरा वार्ड नंबर 12 निवासी मनोहरलाल (31) पुत्र डूंगरराम जाट को भुट्टों का चौराहा पर पकड़ा। रुपयों के बारे में पूछताछ करने पर आरोपी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पुलिस ने रुपयों को 102 सीआरपीसी के तहत जब्त कर लिया है। आयकर विभाग को रुपयों के बारे में सूचित किया है।

Join Whatsapp 26