
महिला की हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश जारी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखा तहसील के रायसर गांव में पिछले दिनों हुई महिला की हत्या के मामले में नोखा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 28 मार्च को रायसर निवासी पुनाराम ने रिपोर्ट दर्ज करवायी। जिसमें बताया कि 27 मार्च को शाम उसकी पुत्री दुकान पर बैठी थी। तभी रायसर निवासी किसनाराम, चतराराम, शायरराम एकराय होकर लाठियों से लैस होकर उसकी दुकान पर आये और पुत्री के साथ गलत हरकत व छेड़छाड़ करने लगे। इस दौरान पुत्री ने रोला किया तो परिवाद व उसकी पत्नी श्रवणदेवी दौड़कर मौके पर पहुंचे। आरोपियों ने लाठियों से मारपीट करनी शुरू कर दी। पत्नी ने बीच-बचाव किया तो उसके साथ भी लाठियों से मारपीट की। जिससे उसकी पत्नी की मौके पर मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस टीम ने आरोपियों की जानकारी जुटाई और मुखबीर की सूचना से आरोपी किशनलाल व पेमाराम उर्फ प्रेम को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया। अब पुलिस को इस प्रकरण में अन्य आरोपियों की तलाश है।


