Gold Silver

‘बीकानेर जेल जाने से पहले तेरा व दो अन्य का काम खत्म करना है’, मुकदमा दर्ज

बीकानेर। बीकानेर सेंट्रल जेल से पेरोल पर छूटे एक कैदी ने दुकानदार के साथ पिटाई कर दी और जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में नोखा थाने में अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
परिवादी रामचन्द्र पुत्र पोकरराम जाट निवासी गांव अणखिसर का आरोप है कि 2 अप्रैल दुपहर को वह अपनी दुकान पर बैठा था, इस दौरान अभियुक्त देवकिशन पुत्र धुड़ाराम जाट निवासी अणखीसर आया और आते ही उसके साथ धक्का-मुक्की करने लगा। जब शोर मचाया तो अभियुक्त ने उसके साथ मारपीट की। साथ ही यह आरोप भी लगाया कि इस दौरान अभियुक्त ने कहा कि मैं पेरोल पर रिहा होकर आया हूं, कुछ दिन बाद वापस जेल जाना है, जेल जाने से पहले तेरा व दो अन्य का काम खत्म करने का है।
परिवादी ने दी रिपोर्ट में बताया कि अभियुक्त देवकिशन पुत्र धुड़ाराम जाट निवासी अणखीसर जो राममिशन हत्याकांड में मुल्जिम है, फिलहाल पेरोल पर गांव आया हुआ है। इस रिपोर्ट पर नोखा पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 341, 504, 506 भादसं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
Join Whatsapp 26