Gold Silver

सेठ चंपालाल बांठिया की पुण्यतिथि पर महावीर इंटरनेशनल के माध्यम से पीबीएम अस्पताल में 100 बेबी किट का वितरण

बीकानेर। स्वर्गीय सेठ चंपालाल जी बांठिया भीनासर की 37वीं पुण्यतिथि के पावन अवसर पर उनके पुत्र वह महावीर इंटरनेशनल बीकानेर केंद्र के वीर सुमति लाल बांठिया के सौजन्य से 100 बेबी किट का वितरण पीबीएम के जनाना अस्पताल के प्रस्तुति वार्ड में आज दिनांक के 1 अप्रैल 2024 को किया गया इस अवसर पर वीर नरेंद्र कुमार सुराणा, वीर सुमति लाल बांठिया, वीर विजय चंद बांठिया, वीर विनोद कुमार बांठिया, वीर शिखर चन्द सुराणा, वीर प्रवीण कुमार,वीर सुरेश गुप्ता, वीर मेघराज बोथरा, वीर किशोर कुमार बांठिया,अस्पताल के प्रस्तुति वार्ड की इंचार्ज डॉक्टर डॉ.अनीता शर्मा व नर्सिंग ऑफिसर शारदा व सहायिका आलम आरा आदि उपस्थित थे। बेबी किट वितरण के बाद महावीर इंटरनेशनल बीकानेर केंद्र के सदस्यों ने सेठ चंपालाल जी बांठिया धर्मार्थ ट्रस्ट में स्थापित शिव चंपालाल जी बांठिया की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवम उनके म्यूजियम का अवलोकन कर उनके द्वारा किए गए सामाजिक और धार्मिक, शैक्षणिक क्षेत्र में किए गए उनके कार्यों की प्रशंसा की।

Join Whatsapp 26