जोस मोहन होंगे बीकानेर ने नए आईजी

जोस मोहन होंगे बीकानेर ने नए आईजी

बीक ानेर। भारतीय पुलिस सेवा के करीब 38 पुलिस अधिकारियों के स्थानान्तरण देर रात किए गए है। जिसमें विवादों में रहे बीकानेर के पुलिस महानिरीक्षक डॉ बी एल मीणा का भी तबादला कर दिया गया है। डॉ मीणा के जगह जोस मोहन को बीकानेर रेंज का महानिरीक्षक लगाया गया है। जोस मोहन उप महानिरीक्षक पुलिस एस एस बी जयपुर से स्थानान्तरित होकर आए है। जबकि डॉ मीणा को महानिरीक्षक पुलिस गृह रक्षा जयपुर लगाया गया है।2002-बैच के आईपीएस अधिकारी जोस मोहन इससे पहले वे एसपी, डूंगरपुर, एसपी एसीबी, एसपी दौसा, एसपी बांसवाड़ा और एसपी करौली के पद पर तैनात थे।

Join Whatsapp 26