सड़क हादसे में एईएन की मौत, कार सवार तीन इंजीनियर भी हुए घायल

सड़क हादसे में एईएन की मौत, कार सवार तीन इंजीनियर भी हुए घायल

सड़क हादसे में एईएन की मौत, कार सवार तीन इंजीनियर भी हुए घायल

सूरतगढ़। गांव रायांवाली के समीप एक कार के बेकाबू होकर पलट जाने की घटना में थर्मल पावर प्लांट में कार्यरत एक सहायक अभियंता की मौके पर मौत हो गई, जबकि कार सवार तीन अन्य इंजीनियर घायल हो गए। घटना शनिवार रविवार मध्य रात्रि की बताई जा रही है। वहीं राजियासर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मृतक सहायक अभियन्ता का शव रविवार दोपहर को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जानकारी के अनुसार थर्मल पावर प्लांट में कार्यरत हनुमानगढ़ जिले के संगरिया तहसील के गांव नुकेरा का निवासी सहायक अभियंता संदीप सहारण, अनूपगढ़ क्षेत्र निवासी सहायक अभियंता दीपेंद्र गोदारा, बीकानेर निवासी सहायक अभियंता ऋषभ गोदारा और नीरज मीना नामक कनिष्ठ अभियंता सूरतगढ़-बीकानेर नेशनल हाईवे संख्या 62 से थर्मल की ओर जा रहे थे। अर्ध रात्रि को रायांवाली बाईपास के समीप मोड़ पर इनकी फोर्ड टाइटेनियम कार बेकाबू होकर पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि कार कई पलटे खाते हुए सड़क से कई मीटर दूर खेतों में जाकर रुकी। हादसे में नुकेरा गांव निवासी सहायक अभियंता संदीप सहारण की मौके पर मौत हो गई। एईएन दीपेंद्र गोदारा, ऋषभ गोदारा गंभीर घायल हो गए और जेईएन नीरज मीणा को मामूली चोट आई। नीरज मीणा ने ही रात्रि में फोन पर घटना की जानकारी थर्मल में परिचितों को दी। इसके बाद थर्मल से मौके पर पहुंचे परिचितों ने सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां एईएन ऋषभ गोदारा को गंभीरावस्था में हायर सेंटर रेफर कर दिया। जबकि एईएन दीपेंद्र गोदारा और जेईएन नीरज मीणा का उपचार शुरू किया गया। वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद राजियासर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतक एईएन संदीप सहारण के शव को सूरतगढ़ के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। घटना की जानकारी पुलिस ने परिजनों को दी जिनके रविवार को सूरतगढ़ पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम करवाते हुए उनके सुपुर्द किया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |