
चोरी प्रकरण का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, चार लाख का माल बरामद





खुलासा न्यूज, बीकानेर। गजनेर पुलिस ने चोरी प्रकरण का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार लाख का माल बरामद किया है। पुलिस के अनुसार 25 मार्च को ओम गुरु बजरी माईन्स मोडिया मानसर के बाहर से तथा कमरे का ताला तोड़कर चोर सामान चोरी कर ले गए थे। जिस पर गजनेर थानाधिकारी राकेश स्वामी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की। इस दौरान मुखबीर व विशेष सूत्रों से अज्ञात आरोपियों का पता लगाया व चोरी का खुलासा कर रणधीसर निवासी हनीफ खां व जमाल खां को गिरफ्तार किया। साथ ही चोरी हुए सामान की कीमत लगभग चार लाख बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर जेल भिजवा दिया।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



