
स्वर्णकार समाज ने किया अर्जुनराम मेघवाल का सम्मान






खुलासा न्यूज, बीकानेर। केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का स्वागत और सम्मान किया गया। इस सम्बंध में स्वर्णकार समाज के युवा नेता मदन गोपाल सोनी ने बताया कि टीएम ऑडिटोरियम में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का साफा,दुपट्टा पहनाकर स्वागत और सम्मान किया गया। इस दौरान अर्जुनराम मेघवाल ने स्वर्णकार समाज के गणमान्य लोगों का आभार जताया और हरसंभव मदद का भरोसा दिया। इस दौरान मदन सोनी ने अर्जुनराम मेघवाल के कामों की तारीफ की और सम्मान किया। इस दौरान भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमित गोयल , सत्यप्रकाश आचार्य, गुमान सिंह राजपुरोहित, मोहन सुराना, पूर्व महापोर नारायण चोपड़ा ,लोकसभा संयोजक भवानी पाईवाल, देहात महामंत्री प्रदीप सारस्वत, शिवनारायण सोनी , तुलसी राम सोनी, बजरंग सोनी, श्याम सोनी, घनश्याम सोनी, जुगल किशोर सोनी माँगी लाल सोनी, भेर सोनी,महेश कुमार सोनी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निशा सोनी, मोरध्वज सोनी, करणीदान सोनी, ज्योतिप्रकाश सोनी, मनोज सोनी, सुभाष सोनी, कैलाश सोनी आदि मौजूद रहे।


