
अवैध हथियार सहित दो आरोपी गिरफ्तार






खुलासा न्यूज बीकानेर। अवैध हथियार के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध देशी कट्टे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सतासर में की गयी है। जहां पर पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक युवक को रोका और पुछताछ की। तलाशी के दौरान चौखुंटी फाटक के पास रहने वाले पवन कुमार वाल्मीकि के पास से अवैध हथियार जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, सदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैधी देशी कट्टे व एक जिंदा कारतूस सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी खैरथल जिला व हाल रामपुरा बस्ती निवासी वीर सिंह उर्फ सोनू पुत्र करनसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद किया है।


