खेत पर कब्जा करने की नियत से कमरे का ताला तोडक़र मांस शराब की पार्टी की, देखे वीडियों

खेत पर कब्जा करने की नियत से कमरे का ताला तोडक़र मांस शराब की पार्टी की, देखे वीडियों

बीकानेर। जिले के छत्तरगढ़ इलाके में युवक ने कुछ लोगों पर आरोप लगाया कि युवकों ने उसके खेत पर कब्जा करने की नियत से खेत में बने कमरे का ताला तोडक़र अंदर घुसकर शराब व मांस की पार्टी की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दानाराम पुत्र गंगाराम जाति मेघवाल उम्र 17 साल ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि मेरे पास मांगीलाल पुत्र बीरुराम नाम से छत्तरगढ़ के चक 5 डीएसएस में कृषि भूमि दर्ज है भूमि की सार सभाल मेरा भाई करता है 9 मार्च को रात्रि को मेरा भाई भूमि की सार सभाल हेतु खेत पर गया तो मौके पर सुभाष पुत्र मुखराम, मुकेश पुत्र तारुराम, बुधराम पुत्र जयचंद खारबारा तहसील छत्तरगढ़ के रहने वाले है तथा अन्य व्यक्तियों के साथ जो कि उक्त खेत में रात्रि के समय खेत में बने कमरे का ताला तोडक़र अंदर घुस गये तथा शराब व मांग खाने पीने लगे जब भाईयों ने उनको इस तरह से करने का मना किया तो सभी मेरे भाई को जाति सूचक गालिया निकालनी शुरु कर दी तथा मारपीट की तथा मेरे भाई को जान से मारने की धमकी दी बोले आज के बाद अगर इस भूमि की तरफ आ गया तो तुम्हे जान से मारकर फेंक देंग। हमारी पुलिस से अच्छी सेटिंग है वो हमारा कुछ नहीं बिगड़ा सकती है। पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा 456,323, 34 भादस व 3(1)(आर)3 (1)(एस) (3)(2)(वीए) एसीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच विनोद कुमार आरपीएस वृत्ताधिकारी को दी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |