परिवारिक झगड़े में भाई ने भाई भतीजे को जमकर पीटा, फोड़ डाला सिर, छीन ली सोने की चैन, मामला दर्ज

परिवारिक झगड़े में भाई ने भाई भतीजे को जमकर पीटा, फोड़ डाला सिर, छीन ली सोने की चैन, मामला दर्ज

बीकानेर। परिवारों में आपसी झगड़े, विवाद भाईयों रंजिश का कारण बनने लगे है और विवाद में एक ही परिवार के लोग एक दूसरे के साथ मारपीट करने से भी बाज नहीं आते है। गांव मोमासर में देर रात एक भाई ने ही भाई को पीट कर सिर फोड़ दिया। गांव के 26 वर्षीय पवन कुमार पुत्र बाबूलाल सोनी ने अपने सगे भाई लालचंद भाभी मंजू, भतीजे विनोद के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसके परिवार से रंजिश रखते है। शनिवार की रात 10.15 बजे परिवादी अपने घर के सामने श्रवण गोदारा की बंद दुकान के आगे बैठा था। वहीं मानाराम गोदारा, सुरजाराम गोदारा बैठे थे तभी तीनो आरोपी हाथों में लाठी व पाईप लेकर एकराय होकर आए और उसे पीटने लगे। जिससे परिवादी का सिर फूट गया व खून बहने लगा। उसकी पत्नी पूजा बीच बचाव करने आई तो आरोपियों ने उसके साथ बदसलुकी करते हुए लज्जा भंग की। परिवादी के पिता व मानाराम ने बीच बचाव कर उसे छुड़वाया। आरोपियो ने उसके गले से सोने की चैन छीन ली और गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई मलकीत सिंह को सौंप दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |