भारत में वित्त मंत्री क्यों नहीं लड़ते लोकसभा का चुनाव
भारत में वित्त मंत्री क्यों नहीं लड़ते लोकसभा का चुनाव

भारत में वित्त मंत्री क्यों नहीं लड़ते लोकसभा का चुनाव

भारत में वित्त मंत्री क्यों नहीं लड़ते लोकसभा का चुनाव

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा है कि मुझे पार्टी ने तमिलनाडु या आंध्र प्रदेश से चुनाव लड़ने का ऑफर किया, लेकिन मैंने काफी सोचने के बाद मना कर दिया. सीतारमण के मुताबिक उनके पास न तो चुनाव लड़ने के लिए संसाधन है और न ही चुनाव जीतने की कला.  वित्त मंत्री ने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए आपको कई समीकरण साधने पड़ते हैं. जैसे- जेंडर, जाति वगैरह-वगैरह…

उन्होंने आगे कहा कि यह सब मुझसे नहीं हो पाता, इसलिए मैंने इससे खुद को दूर कर लिया है. पार्टी ने भी मेरी बात को समझा.  हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब कोई वित्त मंत्री लोकसभा चुनाव लड़ने से हाथ पीछे खिंच लिया हो. 1984 के बाद एकाध अपवाद को छोड़ दिया जाए, तो कोई भी नेता वित्त मंत्री रहते या तो लोकसभा का चुनाव नहीं लड़े या लड़े भी तो जीत नहीं पाए. इस फेहरिस्त में यशवंत सिन्हा से लेकर मनमोहन सिंह और पी चिदंबरम से लेकर अरुण जेटली तक का नाम शामिल है.

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |