बीकेईएसएल ने व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र शुरू कराया

बीकेईएसएल ने व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र शुरू कराया

बीकेईएसएल ने व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र शुरू कराया

बीकानेर। बीकेएसएल ने सामाजिक सरोकार के तहत डिजिटल शिक्षा एवं महिलाओं के लिए पुरानी गिन्नानी में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र शुरू किया। स्टार्क फाउंडेशन इसमें महत्वपूर्ण सहयोगी है।
बीकेईएसएल के सीओओ जयंत राय चौधरी ने बताया कि आधुनिक दौर में डिजिटल शिक्षा से युवाओं को बहुत लाभ मिलेगा तथा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना का बीकेएसएल का लक्ष्य है।
स्टार्क फाउंडेशन की प्रशिक्षिका श्रीमती मीनू मोदी ने बताया कि महिलाओं को सिलाई का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। कोर्स की अवधि 3 महीने की होगी। युवाओं को नवीनतम उपकरणों के माध्यम से डिजिटल शिक्षा दी जाएगी।इस अवसर पर बीकेएसएल के एचआर डिपार्टमेंट के संजय झा ने भी अपने विचार किए। स्टार्क फाउंडेशन से मरुधर कंवर, रुक्मणी, वर्षा, कविता, जतिन, भावना व गौतम उपस्थित थे।
कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन जल्दी शुरू किया जाएगा। कोर्स रजिस्ट्रेशन के लिए इच्छुक 7014237837 पर संपर्क कर सकते हैं ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |