
बीकानेर: इस रेलवे ट्रैक पर फंसी बोलेरो गाड़ी, बुलानी पड़ी क्रेन





बीकानेर: इस रेलवे ट्रैक पर फंसी बोलेरो गाड़ी, बुलानी पड़ी क्रेन
बीकानेर। शनिवार शाम को एक बड़ा हादसा टल गया। नोखा थाना क्षेत्र के रासीसर गांव के पास एक बोलेरो गाड़ी के चालक ने गाड़ी को ट्रैक से ही पार करने का प्रयास किया। इस दौरान गाड़ी ट्रैक पर फंस गई। चालक ने गाड़ी को निकालने का बहुत प्रयास किया लेकिन गाड़ी नहीं निकली। रेलवे ट्रैक पर गाड़ी को फंसा हुआ देख स्थानीय लोगों के होश उड़ गए। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने क्रेन को बुलाकर कड़ी मशक्कत के बाद बोलेरो को ट्रैक से हटाया। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया और लोगों ने चैन की सांस ली। हालांकि बोलेरो के फंसने के समय कोई ट्रेन का आने का समय नहीं था। बोलेरो गाड़ी के ऊपर प्लास्टिक के पाइप भरे हुए थे। गाड़ी चालक हैंडपंप बेचने का काम करता है। सूचना मिलने पर नोखा पुलिस व आरपीएफ पुलिस मौके पर पहुंची।


