Gold Silver

पूर्व मंत्री बेनीवाल की घर वापसी के पीछे पूर्व सीएम गहलोत का हस्तक्षेप, गोविंदराम की नामांकन सभा में ही बन गई थी सहमति

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर लोकसभा चुनाव में पार्टी को मजबूत करने के लिए कांग्रेस ने अपने पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल की घर वापसी करवा ली है। बेनीवाल ने शनिवार शाम को जयपुर में फिर से कांग्रेस जॉइन कर ली। इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द डोटासरा और राज्य प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी उपस्थित रहे। इस मौके पर बेनीवाल ने कहा कि उनको किसी से कोई शिकायत नहीं है। दरअसल, डोटासरा और रंधावा शनिवार को कोटा में प्रहलाद गुंजल के नामांकन में व्यस्त रहे। उनके जयपुर लौटने के साथ ही एक छोटा कार्यक्रम रखा गया। जिसमें वीरेंद्र बेनीवाल को फिर से कांग्रेस ज्वाइन करवाई गई। इस दौरान ये भी घोषणा की गई कि बेनीवाल पहले की तरह एक बार फिर प्रदेश उपाध्यक्ष का पद संभालेंगे। बताया जा रहा है कि बेनीवाल को वापस कांग्रेस में लाने के लिए गहलोत ने हस्तक्षेप किया। गहलोत ने बीकानेर में गोविन्दराम की नामांकन सभा के दौरान भी बेनीवाल से वार्ता की थी। तब आपसी सहमति बन गई लेकिन पार्टी में वापसी के लिए कार्यक्रम नहीं हुआ। शनिवार को भी बेनीवाल और गहलोत के बीच लंबी मंत्रणा हुई। इसके बाद बेनीवाल कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और पार्टी के सदस्य बने। बता दें कि हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में लूणकरनसर से कांग्रेस ने युवा नेता डॉ. राजेंद्र भादू को टिकट दिया था। इससे नाराज होकर बेनीवाल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल कर दिया। तब भी उन्हें मनाने का प्रयास हुआ था लेकिन वो नहीं माने। तब अधिकारिक तौर पर देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग भी लूणकरनसर गए और बेनीवाल से वार्ता की। इसके बाद भी सहमति नहीं बनी। उसके बाद पार्टी ने बेनीवाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया था।

Join Whatsapp 26