
पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल की हुई घर वापसी, प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा व प्रदेश प्रभारी रंधावा ने जॉइन करवायी पार्टी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के उद्देश्य से कई नेताओं को वापस पार्टी में लिया जा रहा है। जयपुर में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा,प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की मौजूदगी में शनिवार को कई नेताओं की घर वापसी हुई है। जिनमें बीकानेर के लूणकरणसर से आने वाले पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल भी शामिल हैं। बेनीवाल के अलावा ओम विश्नोई, कामां के मुख्तियार को कांग्रेस में शामिल किया गया है। रंधावा और डोटासरा ने बेनीवाल को पार्टी का दुपट्टा और माला पहनाकर वापसी करवाई है। जानकारी के अनुसार करीब 50 नेताओं ने कांगे्रस जॉइनिंग करने के लिए आवेदन किया है। बेनीवाल लूणकरणसर से कई मर्तबा विधायक रहें है और बीते विधानसभा चुनाव में लूनकरणसर विधानसभा से टिकट मांग रहे थे, लेकिन पार्टी ने उनका टिकट काटकर युवा नेता राजेन्द्र मूंड को दिया था। ऐसे में बेनीवाल नाराज होकर निर्दलीय ताल ठोकी, जिसके बाद पार्टी ने बेनीवाल को पार्टी से बाहर कर दिया। बता दें कि वीरेन्द्र बेनीवाल के पिता भी कांग्रेस के दिग्गज नेता रहें हैं तथा बेनीवाल खुद कांग्रेस सरकार में गृह मंत्री की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं, ऐसे में बेनीवाल को राजनीति का लंबा अनुभव है।


