Gold Silver

चांद अली सर ने ज्वाइन किया सिंथेसिस

चांद अली सर ने जोईन किया सिंथेसिस
बीकानेर। पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस संस्थान के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया कि इस सैशन से कैमेस्ट्री के व्याख्याता चांद अली सर ने सिंथेसिस जोईन किया है। इसके पहले सर ने गुरूकृपा सीकर और कोटा में पढाया है। सर ने एमएससी कैमेस्ट्री में किया हुआ हैं। कैमेस्ट्री में सात सालों का अनुभव नीट और आईआईटी कोचिंग का है। इस प्रकार के अनुभव को ध्यान में रखते हुए सी.ए.सर को सिंथेसिस परिवार का हिस्सा बनाया गया हैं। इनके अनुभव का लाभ लेकर अब तक लगभग 300 विद्यार्थी प्रीमेडिकल व प्रीइंजीनियरिंग में चयनित हो चुके हैं।

Join Whatsapp 26