Gold Silver

सरेआम चाकू लेकर घूम रहे युवक को पुलिस दबोचा

सरेआम चाकू लेकर घूम रहे युवक को पुलिस दबोचा
बीकानेर। धारदार चाकू लेकर घुम रहें एक जने को सेरूणा पुलिस ने पकड़ कर हवालात में बंद किया। शुक्रवार रात गांव रोजडू से गिरवरसर रोड जीएसएस के सामने की रोही में हैड कांस्टेबल आवड़दान ने कार्रवाई करते हुए इसी गांव के निवासी किशनलाल बावरी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी से अवैध धारदार चाकू बरामद किया और मामला दर्ज कर जांच एएसआई ईश्वरसिंह को दी गई है।

Join Whatsapp 26