
बीकानेर – श्रीडूंगरगढ़ से गिरफ्तार हुए 12 लोगों के नाम आए सामने, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, देखें वीडियो






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोरोना का प्रकोप जारी है। लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दमामियां मस्जिद से 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने उक्त के खिलाफ धारा 188, 269 भादस 03 महामारी अधिनियम 1897 के तहत मुकदमा दर्ज किया।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने कालू बास स्थित दमामियां मस्जिद से इन लोगों को दबोचा है, यह सभी नमाज पढ़ रहे थे। इस कार्यवाही को अंजाम सीओ धर्माराम व थानाधिकारी सत्यनारायण ने दिया है।
इनको किया गिरफ्तार
– सईद आलम पुत्र अब्दुल सलाम
– मोहम्मद आरिफ पुत्र शुभा्रति खान
– नौशाद अली पुत्र यासिन
– सरफाज अहमद पुत्र अनीसुर रहमान
– मोहम्मद रमजान पुत्र गुलाम
– अजहरूद्दीन पुत्र शौकत अली
– सलीम पुत्र सरदार
– मोहम्मद सलीम पुत्र चिराग
– तनवीर पुत्र राजुद्दीन
– मोहम्म्द शरीफ पुत्र हसन अली
– आले मुस्तफा पुत्र अन्नीसुर्रहमान
– मुन्नवर अली पुत्र मोहम्मद रमजान
https://www.youtube.com/watch?v=FJTCeL3PfWY


