पुलिस एवं प्रशासन ने निकाला संयुक्त फ्लेगमार्च

पुलिस एवं प्रशासन ने निकाला संयुक्त फ्लेगमार्च


भयमुक्त एवं निष्पक्ष मतदान सर्वोच्च प्राथमिकता: जिला निर्वाचन अधिकारी
निर्भय होकर मतदान करें सभी मतदाता: पुलिस अधीक्षक
खुलासा न्यूज,बीकानेर। लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन का संयुक्त फ्लेगमार्च शुक्रवार को निकाला गया।
इसमें जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक श्रीमती तेजस्विनी गौतम सहित विभिन्न पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों, बीएसएफ, क्यूआरटी, पुलिस के जवान और महिला पुलिस साथ रहे। फ्लेग मार्च की शुरूआत कलक्ट्रेट परिसर से हुई। सभी यहां से रवाना होकर सार्दुल सिंह सर्किल, एमजी रोड होते हुए कोटगेट थाना पहुंचे।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भयमुक्त एवं निष्पक्ष मतदान पुलिस और प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके मद्देनजर सभी कार्मिक पूर्ण गंभीरता एवं जिम्मेदारी से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के मद्देनजर डिप्लोयमेंट प्लान तैयार कर लिया गया है। मतदान के दौरान कानून व्यवस्था संधारित रहे, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाता निर्भय होकर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें। मतदान के दौरान उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए पुलिस और प्रशासन द्वारा आपसी समन्वय के साथ कार्य किया जा रहा है।
इस दौरान अतिरिक्त जिला मिजिस्ट्रेट (नगर) उम्मेद सिंह रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) प्यारे लाल शिवरान, एएसपी (शहर) दीपक शर्मा, वृत्ताधिकारी शहर श्रवण दास संत, सीओ सदर रमेश सहित शहरी क्षेत्र के समस्त थानाधिकारी साथ रहे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |