बीकानेर: इस थाने के तीन सिपाहियों पर बलात्कार का आरोप, मुकदमा दर्ज

बीकानेर: इस थाने के तीन सिपाहियों पर बलात्कार का आरोप, मुकदमा दर्ज

बीकानेर: इस थाने के तीन सिपाहियों पर बलात्कार का आरोप, मुकदमा दर्ज

बीकानेर। बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराने छत्तरगढ़ थाना के पुलिस कर्मियों के सम्पर्क में आई एक महिला को झांसे में लेकर तीन सिपाहियों पर बलात्कार करने का गंभीर आरोप लगा है। पुलिस थाना के स्तर पर सुनवाई नहीं होने की शिकायत लेकर यह महिला बीकानेर में पुलिस अधीक्षक से मिली। इस पर पुलिस अधीक्षक ने बंद लिफाफे में परिवाद को थाने में भेजकर मुकदमा दर्ज कराया। साथ ही गुरुवार रात साढ़े ग्यारह बजे एसपी तेजस्वनी गौतम स्वयं भी बीकानेर से छतरगढ़ के लिए रवाना हो गईं। महिला ने रिपोर्ट में बताया कि चार साल पहले उसका बेटा गुम हो गया था। उसकी गुमशुदगी दर्ज कराने पुलिस थाना छत्तरगढ़ में गई थी। तब वहां मौजूद सिपाहियों ने गुमशुदगी दर्ज नहीं की और उसे टरका दिया। इस पर वह पुलिस के उच्चाधिकारियों से मिली, तो पिछले साल गुमशुदगी दर्ज की गई। फिर वह थाने के चक्कर लगाती रही। इस दौरान थाने के रीडर विनोद बिश्नोई, सिपाही दिलीपदास व करम सिंह ने उसे झांसे में लेकर एक दिन नशीला पेय पिला दिया। होश आया, तो बताया कि उसके अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए हैं। इसके बाद धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगे और घर आकर बलात्कार किया। यह क्रम निरंतर जारी रहा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |