Gold Silver

उपमुख्यमंत्री पायलट ने ली कांग्रेस जिलाध्यक्षों की वीसी,जाने हालात

बीकानेर। राजस्थान के उपमुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट द्वारा कोरोना पर बुलाई गयी सर्वदलीय,सभी जिला अध्यक्षों की बैठक में बीकानेर जिला कांग्रेस कमेटी देहात अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत व शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने लिया हिस्सा व अपनी ओर से जिले की रिपोर्ट व विस्तृत सुझाव देते हुए बीकानेर जिले के ताजा हालातों से करवाया अवगत। दोनों अध्यक्षों ने बताया कि कल बाहर से आए 61 लोगो की स्क्रीनिंग हुई जिसमें से 59 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव मिली एवं 2 पॉजिटिव मिले। जिनको उपचार के लिए आइसोलेशन के लिए भर्ती कर लिया गया है ओर प्रशासन की पूरी टीम मेहनत के साथ लगी हुई है।बीकानेर जिला कलेकट्रेट फंड में एक करोड़ जमा हो गए है एवं 50 लाख रुपए मुख्यमंत्री सहायता कोष में,30 लाख रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा हो गए है और प्रतिदिन 24000 भोजन के पैकेट जिले में बंट रहे हैं।14000 के लगभग राशन के सामग्री (ड्राई किट) बंट चुकी है। 30000 लोगों के प्रत्येक के खाते में 1000 (एक हजार) डाल दिए गए है। प्रत्येक पंचायत मुख्यालय में 50000-50000 पंचायत राज विभाग से स्वीकृत करने पर पायलट साहब को जिलाध्यक्ष महेन्द्र गहलोत ने किया धन्यवाद । पायलट ने किया आश्वस्त किया कि प्रशासन एवं संगठन मिलकर बीकानेर जिले के आमआदमी को राहत प्रदान करें और इस संकट की घड़ी में सबका साथ लेकर इस कोरोना जैसे महामारी से जीत हासिल करें। इस अवसर पर देहात अध्यक्ष महेंद्र गहलोत ने आमजन को संदेश देते हुए कहा कि “हर जंग आप घर से बाहर निकल कर ही जीत सकते हैं, पर कोरोना पर जंग हम बाहर नहीं बल्कि संयम, एकजुटता से घर में रह कर ही जीत सकते हैं।”

Join Whatsapp 26