
एसबीआई के कार्मिक भी बने जरूरतमंदों के सारथी






बीकानेर। भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारी एव अधिकारी एसोसिएशन बीकानेर की तरफ से कोरोना 19 से प्रभावितों एव गरीब परिवारों के सहयोग के लिये उपमहाप्रबन्धक बिपन गुप्ता के नेतृत्व मे जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम को 111,000/ की राशि को दिया एवं 2,00,000/ की राशन सामग्री गुरुद्वारा में किस्त में दी जायेगी। पूर्व मे भारतीय स्टेट बैंक ने अपने कर्मचारियों का दो दिन का वेतन राशि 100 करोड़ प्रधानमंत्री कोष में दिया है एवं बैक के कुल लाभ का .025 प्रतिशत की राशि देने की घोषणा की है। उपमहाप्रबंधक गुप्ता ने बताया कि सम्मानीय ग्राहकों एव देश को जब भी जरुरत पड़ी है स्टेट बैक एव उनके कर्मचारि सदैव ही अग्रिम पंक्ति में खङ ा रहा है और भविष्य में भी देश सेवा के लिए तत्पर है।


