सींथल का यह युवा क्षेत्रवासियों का बना रक्षक






बीकानेर।कोरोनो वायरस के संभावित फैलाव को रोकने हेतु ग्राम पंचायत सींथल में पुर्व सरपंच प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता, आरटीआई एक्टिविस्ट एडवोकेट गणेश दान बिठू ने एक अनूठी पहल की गई जिसकी प्रशंसा न केवल ग्रामवासी कर रहे हैं बल्कि आप पड़ौस के समस्त ग्रामीण कर रहे हैं। एडवोकेट गणेश दान बिठू स्वयं के संसाधनों से 160 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट की खरीद की एवं स्वयं के ट्रैक्टर के जरिये अपने सुरक्षित हाथों से किया जो अपने आप में एक एक मिसाल है और ग्राम वासियों की सुरक्षा के प्रति उनकी संवेदनशीलता को प्रदर्शित करता है।विगत कार्यकाल में अपनी माताजी के सरपंच कार्यकाल में ग्राम सींथल को विकास की एक नई दिशा और दशा देकर विकास की गंगा बहाने वाले इस युवा अधिवक्ता का प्रत्येक कदम अनुकरणीय एवं उदाहरण होता है जिसका अनुकरण आस पड़ोस के ग्रामीण भी करते हुवे परिलक्षित होते दिखाई देते हैं।स्वयं की बोलेरो कार, बोलेरो कैम्पर गाड़ी पर स्पीकर लगाकर सर्वप्रथम ग्रामीणों को छिड़काव के दौरान अपने घरों में रहने व घरों के खिड़की दरवाजों को बन्द करने की अपील करता ये युवक गांव को इस महामारी से मुक्त रखने हेतु आमादा दिखाई देता है।दो दिन तक किसी योद्धा की तरफ ट्रैक्टर के पीछे छिड़काव के पाइप का नोजल पकड़े गली गली घूमने वाला ये मसीहा स्वयं इतने बड़े संकट से किस तरफ मुंह पर मास्क,सिर पर शॉवर कैप पहने डटा हुआ है,देखते ही बनता है।गणेश दान का हौसला, इनका दृढ़ निश्चय, इनकी दरियादिली की जितनी प्रशंषा की जाए कम होगी।ऐसा लग रहा था जैसे खतरों से खेलना और महामारी को मात देने की इस युवक ने शपथ ले रखी हो। अपने साथी कार्यकर्ताओं महेश आढा, उदाराम मोड़ासिया,गोपाल बिठू भवानी सिंह बिठू, वासुदेव बिठू, विनीत उपाध्याय,सहदेव बिठू, कमल पंचारिया,डूंगर बिठू, रघुवीर सिंह बिठू, आवड़ बिठू, बबलू बिठू पुत्र प्रभुदान जी बिठू सहित युवा टीम के साथ साथ हेल्थ टीम एवं नापासर थानाधिकारी संदीप बिश्नोई मौजूद रहे।
https://youtu.be/d0ag3_DWPXo


