कफ्यू का क्षेत्र इन अधिकारियों की निगरानी में रहेगा






बीकानेर। कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम में शहर के तीन जगहों पर पूर्णत: कफ्यू लगा दिया है इस क्षेत्र में रहने वाले लोग बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी है। इसके तहत शहर के रानीसर बास नुरानी मस्दि का क्षेत्र, फड़बाजार का क्षेत्र एवं ठंठेरा मोहल्ला में स्थित लोहरों की मस्जिद का क्षेत्र के चारों ओर के एक किमी परिधि में कफ्यू घोषित किया है। इस दौरान अशोक सांगवा अति. निदेशक प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर सदर थाना क्षेत्र के पुलिस लाईन चौराहा से रोशनी घर तिराह, रोशनी घर से तिराहा से चौखूंटी फाटक, चौखंूटी फाटक से बाबूलाल फाटक, रेलवे लाईन से बाबूलाल फाटक से पुलिस लाईन चौराह पर डियूटी रहेगी। इसी तरह कोटगेट थाना क्षेत्र में प्रेमाराम परमार अति. आयुक्त उपनिदेशक विभाग बीकानेर सामुदायिक भवन जस्सोलाई से कोटगेट, कोटगेट फाटक से फड पोईट, मंगल चौक से रोशनी घर तिराह, टैगौर पब्लिक स्कूल से सामुदायिक भवन तक रहेगी। कोतवाली थाना क्षेत्र चन्द्रभान सिंह भाटी उपायुक्त उपनिदेशक विभाग बीकानेर की डियूटी नया कुंआ से भैरुजी बंगली ठंठेरा बाजार, गोलछा मौहल्ला, रामपुरिया हवेली, पुलिस थाना कोतवाली, मदीन मस्जिद चौक, रामदेव कटला से नया कुंआ पर भ्रमण कर निरीक्षण करनें के आदेश दिये है। इन तीनों की डियूटी कार्यपालक मजिस्ट्रेट के रुप में तैनाती की गई है।


