होली पर नशे की खरीद के लिए मोबाइल के बदले मांगे रूपए, नहीं देने पर चाकू से हमला, मामला दर्ज

होली पर नशे की खरीद के लिए मोबाइल के बदले मांगे रूपए, नहीं देने पर चाकू से हमला, मामला दर्ज

होली पर नशे की खरीद के लिए मोबाइल के बदले मांगे रूपए, नहीं देने पर चाकू से हमला, मामला दर्ज

बीकानेर। बीकानेर के कोठारी अस्पताल के पास टेक्सी चालक आपस में झगड़ पड़े। यहां तक कि दोनों पक्षों में चाकूबाजी तक हाे गई। घटना क जानकारी मिलने के बाद नयाशहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज किया। फिलहाल दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं।

घड़सीसर निवासी इब्राहिम ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि दीपेंद्र, हसन और इमरान होली के दिन उसके पास आए और अपना मोबाइल देने लगे। बदले में एक हजार रुपए मांग रहे थे ताकि नशा कर सकें। इब्राहिम ने मना कर दिया तो इन तीनों ने मारपीट शुरू कर दी। चाकू से भी वार कर दिया। इससे चोट लगी है।

उधर, इसी मामले में दीपेंद्र उर्फ दीपक ने अलग से एफआईआर दी है। बंगला नगर में रहने वाले दीपेंद्र का आरोप है कि उससे मोबाइल के बदले हजार रुपए मांगे गए थे। नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की गई और ईंट से हमला किया गया। जिससे उसके भी चोट आई है। उसने इब्राहिम और अयूब पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।

पुलिस अब दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है। घटना स्थल से भी पता लगाया जा रहा है कि किसने मारपीट शुरू की। चाकूबाजी के आरोप गंभीरता से लेते हुए पुलिस पड़ताल कर रही है। दोनों एफआईआर की जांच एएसआई रामभरोसी को सौंपी गई है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |