
पीट-पीट कर युवक की हत्या






बीकानेर। संभाग के चूरू जिले में लांरेस गैंग की सदस्य हत्या कर दी गई। थानाधिकारी तेजवंत सिंह ने बताया कि देर रात को अज्ञात लोगों ने नरेश उर्फ झिडिया को पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि इस क्षेत्र में अपने अपने वर्चस्व को लेकर अजय जैतपुर ओर लॉरेस बिश्नोई गैंग के बीच गैंगवार चलती है। मृतक नरेश पर करीब 13 अपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया है।


