
नागौर में कांग्रेस-रालोपा के बीच हुआ गठबंधन, जल्द होगी लोकसभा उम्मीदवार की घोषणा






नागौर में कांग्रेस-रालोपा के बीच हुआ गठबंधन, जल्द होगी लोकसभा उम्मीदवार की घोषणा
नागौर। लोकसभा चुनाव के लिए नागौर संसदीय सीट पर कांग्रेस नीत इंडी गठबंधन से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रत्याशी उतारेगी। कांग्रेस ने लोकसभा उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी करते हुए नागौर सीट को रालाेपा के लिए छोड़ दिया है।रालाेपा यहां अपना प्रत्याशी उतारेगी। रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल गठबंधन के समझौते के बाद दिल्ली से रवाना हो चुके हैं। वे आज शाम तक जयपुर पहुंचेंगे। रालोपा सूत्रों ने बताया कि पार्टी के विचार-मंथन नागौर से जयपुर पहुंचने लगे हैं।पार्टी सूत्रों ने बताया कि जयपुर में ही रालोपा प्रमुख हनुमान बेनीवाल नागौर लोकसभा सीट पर प्रत्याशी फाइनल करेंगे। इधर गठबंधन की औपचारिक सूचना आते ही कांग्रेस के नेताओं ने हनुमान बेनीवाल के साथ गठबंधन का स्वागत करते हुए बेनीवाल को बधाई देने का सिलसिला शुरू कर दिया है। बधाई देने वालों में पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के साथ ही स्थानीय स्तर पर मकराना विधायक व कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गेसावत और लाडनूं विधायक मुकेश भाकर प्रमुख हैं।जिलाध्यक्ष विधायक जाकिर हुसैन गेसावत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि रालोपा के साथ गठबंधन का स्वागत है। रालोपा प्रमुख हनुमान बेनीवाल को बधाई। ये गठबंधन लोकसभा क्षेत्र की सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों में जीत दर्ज करते हुए नागौर सीट अपने कब्जे में करेगी।
वहीं लाडनूं विधायक मुकेश भाकर ने अपनी पोस्ट में हनुमान बेनीवाल को गठबंधन का प्रत्याशी बताते हुए लिखा है कि कांग्रेस और आरएलपी गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल को बधाई। देश व प्रदेश में किसानों व जवानों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ राजस्थान में कांग्रेस व रालोपा गठबंधन राजस्थान में नया इतिहास लिखेगा। लोकतंत्र काे मजबूत करने का कार्य करेगा। मारवाड़ सहित पूरे राजस्थान में कांग्रेस और रालोपा के कार्यकर्त्ता मिलकर अपने बूथों पर गठबंधन के प्रत्याशियों को मजबूती से जिताएंगे। इन राजनीतिक पोस्ट के बाद गठबंधन के नागौर प्रत्याशी को लेकर चर्चाओं का बाजार जोरदार गरम है। क्योंकि कांग्रेस के विधायक सीधे तौर पर हनुमान बेनीवाल को गठबंधन का प्रत्याशी बता रहे हैं। वहीं दूसरी ओर हनुमान बेनीवाल के निजी सहायक प्रदीप गौड़ ने दैनिक भास्कर को बताया कि हनुमान बेनीवाल अभी दिल्ली में हैं वो जयपुर लौटने के बाद प्रत्याशी चयन को अंतिम रूप देंगे। राजनीतिक पंडितो का मानना है कि इस बार हनुमान बेनीवाल लोकसभा चुनाव में पत्नी कनिका बेनीवाल को भी उतार सकते हैं। क्योंकि हनुमान खुद अभी खींवसर सीट से विधायक हैं। ऐसे में हनुमान लोकसभा चुनाव में सफल हो गए तो खींवसर सीट छोड़नी होगी, ऐसे में विधानसभा उपचुनाव में रालोपा की राह आसान नहीं होगी। क्योंकि 2023 के विधानसभा चुनाव में खींवसर सीट से हनुमान बेनीवाल खुद बमुिश्कल जीत सके थे। इधर भाजपा ने महिला प्रत्याशी डॉ. ज्योति मिर्धा को मैदान में उतारा है तो इंडी गठबंधन से भी कनिका बेनीवाल के उतरने से नागौर में महिलाओं का महामुकाबला देखने को मिल सकता है।


