20 हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार, बीकानेर और गुजरात में काटी अधिकतर फरारी

20 हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार, बीकानेर और गुजरात में काटी अधिकतर फरारी

खुलासा न्यूज नेटवर्क। चूरू के चर्चित महेन्द्र गोदारा हत्याकांड में पैरोल से बाहर आने के बाद फरार चल रहे 20 हजार रुपए के इनामी बदमाश को पुलिस ने गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है। फरार चल रहे बदमाश पर सात से अधिक मामले दर्ज हैं। जिनमें हत्या, हत्या के प्रयास और मारपीट के मामले हैं। गिरफ्तार आरोपी जिले का हार्डकोर अपराधी है।

 

एसपी जय यादव ने बताया कि एजीटीएफ टीम ने पैरोल से फरार हार्डकोर अपराधी गाजसर निवासी श्रवण बुडानिया को गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है। श्रवण बुडानिया जिले का हार्डकोर अपराधी है। जो महेन्द्र गोदारा हत्याकांड का मुख्य आरोपी था। जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद वह पैरोल पर बाहर आ गया था। जिसे 18 जनवरी को फिर जेल में उपस्थित होना था, लेकिन वह पैरोल मिलने के बाद फरार हो गया था।

 

एसपी जय यादव ने बताया कि फरारी के दौरान श्रवण अपने दुश्मनों के मर्डर का प्लान बना रहा था। हत्या के लिए हथियार और अन्य संसाधन जुटाने के लिए वह गुजरात गया था, जहां से चूरू पुलिस ने उसको अपने शिकंजे में कस लिया। एसपी जय यादव ने बताया कि श्रवण गुजरात में ट्रक ड्राइवर था। इसके अलावा बीकानेर और गुजरात के एरियों में उसने अधिकतर फरारी काटी है। वह लगातार एक जगह नहीं रहा। कुछ दिनों के बाद ही अपनी लोकेशन बदलता रहा है। कार्रवाई करने वाली टीम में हेड कॉन्स्टेबल सज्जन कुमार, हेड कॉन्स्टेबल राकेश कुमार, धर्मवीर, रमाकांत और कुलदीप शामिल रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |