Gold Silver

पर्यवेक्षकों से यहां आम आदमी कर सकता हैं शिकायत, समय, कमरा नंबर सब खबर में

खुलासा न्यूज बीकानेर। लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए दो व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। इन पर्यवेक्षकों से राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधि, स्वयं प्रत्याशी अथवा उसके प्रतिनिधि अथवा आम जनता द्वारा चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी, शिकायत व सूचना के लिए कार्य दिवस पर मिल सकेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दूलीचंद मीणा ने बताया श्रीडूंगरगढ, बीकानेर पूर्व, लूणकरणसर और नोखा विधानसभा क्षेत्र के लिए पर्यवेक्षक श्री अजीत कुमार (मो. 87646-26133) से प्रात: 10 से 11 बजे तक सर्किट हाउस के कमरा नंबर 103 में संपर्क किया जा सकता है। वहीं खाजूवाला, कोलायत, बीकानेर पश्चिम अनूपगढ़ के लिए श्री अंकुश शंभू एस. (मो. 87644-82947) से सर्किट हाउस के कमरा नंबर 203 में प्रात: 10 से 11 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।

Join Whatsapp 26