Gold Silver

कांग्रेस प्रत्याशी गोविंदराम मेघवाल के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे पूर्व सीएम गहलोत, यहां होगी जनसभा

कोलायत विधानसभा क्षेत्र में आज चला सघन अभियान
खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गोविंदराम मेघवाल ने आज कोलायत विधानसभा क्षेत्र का सघन दौरा करते हुए कोलायत बज्जू और पास के गांवों में लोगों से जनसंपर्क किया। संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया की 27 मार्च 2024 को गोविंदराम मेघवाल के नामांकन के दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सादुल क्लब मैदान में जनसभा होगी। जिसमें जिले भर के सभी नेता पदाधिकारी और कार्यकर्ता के साथ आमजनता शामिल होंगे। संगठन महासचिव प्रहलाद सिंह मार्शल ने बताया की आज कोलायत और बज्जू क्षेत्र में गोविंदराम जनसंपर्क किया। कोलायत विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में जनसंपर्क करते हुए गोविंदराम मेघवाल ने कहा की बीकानेर लोकसभा पिछले 15 सालो से संसद में नेतृत्व विहीन रही जिस व्यक्ति को संसद भेजा गया उनका काम था संसद में बीकानेर की हक हकुक की आवाज को बुलंद करना लेकिन दुर्भाग्य से 15 सालो से जो सांसद है वे इस मामले में बड़े कमजोर साबित हुए है जनप्रतिनिधि का फर्ज है की जिस क्षेत्र की कमान उसके हाथ हो वहा की जनता की तमाम तकलीफों को दूर करने का प्रयास करें। इस दौरान पूर्व मंत्री भंवर सिंह भाटी भी मौजूद रहे। जिन्होंने लोगों को संबोधित भी किया। कोलायत विधानसभा क्षेत्र के दौरे में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गण, वरिष्ठ नेता गण, पंच सरपंच, और जिला परिषद के नेता गण के साथ साथ विधानसभा के मंडल अध्यक्ष और पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Join Whatsapp 26