
बीकानेर: सदर थाना क्षेत्र में इस जगह महिला को दी भद्दी गालियां और की मारपीट







बीकानेर: सदर थाना क्षेत्र में इस जगह महिला को दी भद्दी गालियां और की मारपीट
बीकानेर। महिला के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में हाल सादुलगंज निवासी ने एक महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना सादुलगंज में 19 मार्च की सुबह साढ़े दस बजे की है। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने बताया कि आरोपी उसके घर पर आई। इस दौरान वह गालियां देती रहीं। जब प्रार्थिया ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। जिससे उसके चोटें आयी। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


