Gold Silver

ट्रोले और कैंटर की टक्कर में चाचा की मौत, भतीजे की हालत गंभीर

खुलासा न्यूज नेटवर्क। रावतसर कस्बे के धन्नासर के पास ट्रोले और कैंटर की टक्कर हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा गंभीर घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मृतक और घायल दोनों आपस में रिश्ते में चाचा-भतीजे लगते थे। सूचना पर धन्नासर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को रावतसर अस्पताल में रखवाया। घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि रावतसर पुलिस को सूचना मिलने पर धन्नासर चौकी प्रभारी इमिचन्द मौके पर पहुंचे। मृतक रामेश्वर लाल अपने भतीजे कैलाश के साथ सब्जी का कैंटर लेकर रावतसर की ओर आ रहा था। उसी दौरान धन्नासर आपणी योजना के पास सामने से आ रहे ईंट से भरे ट्रोले से टकरा गया। जिससे रामेश्वर लाल पुत्र महावीर सैनी निवासी गोठड़ा खेतड़ी जिला झुंझुनूं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मृतक का भतीजा कैलाश पुत्र जिसा राम गंभीर घायल हो गया। घायल को रावतसर के अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को रावतसर अस्पताल की मोर्चुरी में रखवाया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। परिजनों के पहुंचने पर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के बेटे प्रकाश सैनी ने पुलिस थाने में ट्रोले के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। रावतसर पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है।

Join Whatsapp 26