
धरणीधर मैदान में लगा वीआईपी का जमावड़ा, विजेता टीम को गिफ्ट किया हेलिकॉप्टर






खुलासा न्यूज, बीकानेर। शहर में होली की रंगत अपने परवान पर है। आज शहर में होली से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम हुए है और अब भी जारी है जो कि देर रात तक चलेंगे या फिर यू कहें की होली तक ये कार्यक्रम अनवरत रूप से चलेंगे। इसी बीच धरणीधर मैदान में आज वीआईपी का जमावड़ा देखने को मिला। जहां पर दो धु्रर विरोधी एक साथ फुटबॉल खेलतेे हुए दिखाई दिए तो उर्फी बीकानेरी ने भी अपने जलवे बिखेरे। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के स्वांग में आई महिला कुछ फीकी सी नजर आई। वहीं पीएम नरेन्द्र मोदी के स्वंाग ने आज खूब किक लगाई। इसी बीच विधायक जेठानंद व्यास खुद मैदान में पहुंचे तो होली के रसियों ने एकबारगी कहा कि विधायक जी के तो स्वांग नहीं आ गए है फिर विधायक व्यास को खुद कहना पड़ा की में खुद ही हूं। ईडी की कार्रवाई से घबराए केजरीवाल मोदी से माफी मांगते हुए दिखाई दिए। भगवान शिव, भगवान श्रीराम, रामभक्त हनुमानजी, पंजाब के सीएम भगवत मान,रूस के राष्ट्रपति पुतिन सहित अनेक वीआईपी का जमावड़ा धरणीधर मैदान में दिखा। विजेता टीम को बाकयदा हेलीकॉप्टर गिफ्ट के रूप में दिया गया हालांकि ये और बात है कि ये हेलीकॉप्टर खिलौने वाला था। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थें। धरणीधर ग्राउंड में शुक्रवार को हुए फागणिया फुटबॉल मुकाबले के दौरान विभिन्न स्वांग का रूप धरे कलाकारों ने 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान का आह्वान किया। इस दौरान विभिन्न देवी देवता, पुलिस, डॉक्टर, वकील, राजस्थानी दंपति, बॉलर, संन्यासी, जोकर और विभिन्न कलाकारों ने कहा कि होली की तरह लोकतंत्र के महा त्योहार में भी सभी मतदाता पूरे उत्साह के साथ भागीदारी निभाएं। इस दौरान कलाकारों ने शत प्रतिशत मतदान की शपथ ली। कार्यक्रम स्थल पर बैनर्स के माध्यम से विभिन्न मोबाइल एप्स, निर्वाचन तिथि आदि की जानकारी भी दी गई। इस दौरान स्वीप प्रकोष्ठ के गोपाल जोशी मौजूद रहे।


