बडी खबर: स्कूलों पर फाइनल परीक्षा की तिथि घोषित, इस दिन जारी होगा परिणाम

बडी खबर: स्कूलों पर फाइनल परीक्षा की तिथि घोषित, इस दिन जारी होगा परिणाम

बीकानेर। राजस्थान में शिक्षा विभाग से जुड़े सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में फाइनल एग्जाम की डेट्स में लोकसभा चुनाव के कारण बदलाव कर दिया गया है। पहले ये परीक्षा आठ अप्रैल से शुरू होने वाली थी, जिसे तीन दिन पहले यानी पांच अप्रैल से आयोजित किया जाएगा। फाइनल एग्जाम का रिजल्ट सात मई को घोषित होगा।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने एक आदेश जारी कर शिविरा पंचांग में फेरबदल किया है। पूर्व में जारी शिविरा पंचांग में आठ अप्रैल से पच्चीस अप्रैल तक एग्जाम होने थे लेकिन संशोधन करते हुए इसे अब पांच अप्रैल से तीस अप्रैल तक कर दिया गया है।दरअसल, राज्य में दो चरणों में लोकसभा चुनाव होगा। ऐसे में चुनाव वाले दिन स्कूल में अवकाश होगा। वहीं स्कूल टीचर्स को भी चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है। ऐसे में चुनाव और उसके आसपास के दिनों में अवकाश रखते हुए संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी को चुनाव कार्यक्रम जारी करना होगा।
रिजल्ट सात मई को
एग्जाम तीस अप्रैल को खत्म होने के बाद सात मई को रिजल्ट घोषित होगा। इसके लिए छह दिन में ही स्कूल स्टाफ को रिजल्ट तैयार करना होगा। रिजल्ट बनाने के बाद संबंधित स्कूल को रिजल्ट चैक करवाना होता है। ऐसे में एग्जाम खत्म होने के साथ ही स्टाफ को व्यस्त होना पड़ेगा।
नया सेशन एक मई से
सरकारी और प्राइवेट स्कूल में इस बार प्रवेश प्रक्रिया एक मई से शुरू हो जाएगी। पुराने शिविरा पंचांग में 27 अप्रैल से नया सेशन शुरू होना था लेकिन अब ये एक मई से होगा। महात्मा गांधी स्कूल, विवेकानन्द स्कूल और आरटीई के तहत एडमिशन के लिए शिक्षा विभाग की ओर से अब तक कोई निर्देश जारी नहीं किए गए हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |