
आज कोर्ट में केजरीवाल की पेशी, शाम छह बजे तक मेट्रो स्टेशन बंद, कड़ी सुरक्षा






आज कोर्ट में केजरीवाल की पेशी, शाम छह बजे तक मेट्रो स्टेशन बंद, कड़ी सुरक्षा
नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने गुरुवार देर शाम दो घंटे की पूछताछ के बाद सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आप आज देशभर में प्रदर्शन करने वाली है। ईडी केजरीवाल को आज PMLA कोर्ट में पेश करेगी। राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा, ‘ये तो होना ही था, जब शुरुआत हुई थी तभी हमने कहा था अभी फिल्म बाकी है। ये फिल्म सामने आ गई है। जो भी चुनाव लड़ना चाहता है और वह एक दल का नेतृत्व भी संभालता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है। ये इनकी राजनीति है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, ‘जो हुआ है वह लोकतंत्र की भावना का उल्लंघन है। चुनाव पर भौतिक प्रभाव डालने वाली किसी भी चीज़ के खिलाफ अदालत को तत्काल कार्रवाई करने का पूरा अधिकार है। यह मूल रूप से प्रत्येक भारतीय नागरिक के राजनीतिक अधिकारों का उल्लंघन है। सुबह 11 बजे, राजभवन तक मार्च होगा गोपाल राय ने कहा, ‘मैं यहां केजरीवाल के परिवार से मिलने आया हूं लेकिन उन्हें घर में नजरबंद कर दिया गया है। उनके परिवार की हालत कल रात से क्या है ये किसी को नहीं मालूम। किस कानून के तहत मुझे उनके परिवार से मिलने से रोका जा रहा है? ये साफ-साफ दिखा रहा है कि इस देश में तानाशाही को स्थापित किया जा रहा है


