Gold Silver

हथियारों के साथ फोटो अपलोड करना पड़ा महंगा, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

हथियारों के साथ फोटो अपलोड करना पड़ा महंगा, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

हनुमानगढ़। सोशल मीडिया पर हथियारों सहित फोटो अपलोड कर डर फैलाना युवक को महंगा पड़ गया। पीलीबंगा थाना पुलिस ने युवक को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार कर लिया। पीलीबंगा पुलिस थाना प्रभारी भूपसिंह सहारण ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश में संगठित अपराधियों और अपराधिक गैंग्स के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को लेकर सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो लगाकर पोस्ट कर आमजन में भय फैलाने वाले युवक मुकेश पुत्र प्रभुराम ओड निवासी ढाणी चक 25 पीबीएन रोही रामपुरा को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। जिसके बाद युवक को पाबंद कर छोड़ दिया। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एएसआई रामेश्वर लाल, कॉन्स्टेबल राकेश रमाणा और संदीप शामिल रहे।

Join Whatsapp 26