
मानसिक रूप से कमजोर युवक लापता, किसी को मिले तो सूचित करें






खुलासा न्यूज बीकानेर। मानसिक रूप से कमजोर युवक के लापता हो जाने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में युवक के भाई मनोज कुमार सदर पुलिस थाने मेंं गुमशुदगी दर्ज करवायी है। परिवादी ने बताया कि उसका 23 वर्षीय भाई जितेन्द्र पुत्र किशन मेघवाल इन्द्रा कॉलोनी से कहीं चला गया। प्रार्थी ने बताया कि सूचना मिली थी कि रानी बाजार क्षेत्र में वह लेकिन पता करने पर नहीं मिलाा। परिजन परेशान है और आमजन से गुहार लगाई है कि अगर कहीं भी दिखे तो पिता किशन मेघवाल 9928711586 या फिर भाई मनोज 9928711586 के नम्बर पर सूचना करें।


