Gold Silver

अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची ईडी की टीम, गिरफ्तार करेगी या फिर कुछ और

खुलासा न्यूज नेटवर्क। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति केस में हाईकोर्ट में गिरफ्तारी से राहत नहीं मिलने के बाद श्वष्ठ की टीम गुरुवार शाम 7 बजे उनके घर 10वां समन देने के लिए पहुंची। इस दौरान सीएम आवास के आसपास काफी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। केजरीवाल घर पर मौजूद हैं। जानकरी के मुताबिक, उनसे पूछताछ की जा सकती है। साथ ही घर पर सर्च ऑपरेशन की भी खबर है। इस बीच केजरीवाल की लीगल टीम गिरफ्तारी पर रोक के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। इससे पहले दोपहर 2.30 बजे दिल्ली हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति केस में गिरफ्तारी से राहत देने से इनकार कर दिया था। हाईकोर्ट ने गुरुवार 21 मार्च को गिरफ्तारी से बचाने वाली उनकी याचिका खारिज कर दी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) केजरीवाल को 9 समन दे चुका है, पर केजरीवाल पेश नहीं हुए।

Join Whatsapp 26