
कोरोना इमरजेंसी में कर्मवीर बने पार्षद मुकेश पंवार, डोर टू डोर वितरित कर रहे है मास्क






बीकानेर। संकट की घड़ी में सामाजिक योद्धा सेवा कार्य में जुटे हुए है। इस कड़ी में पार्षद मुकेश पंवार ने श्रीरामसर बास में कपड़े के बनाए हुए 300 मास्क डोर टू डोर जाकर लोगों को वितरित किया । इसके साथ ही लोगो से घरों में रहने और एक साथ घरों से बाहर बैठे लोगों और ओरतो को घरों में रहने का आग्रह किया और मास्क पहनकर ही जरूरी काम से निकलने का आग्रह किया ताकि वो सब सुरक्षित रहे । इस नेक कार्य में हमारे गोपेश्वर मंडल चंद्रप्रकाश जी गहलोत,सेठी,महावीर जी सोलंकी ओर अंकित पंवार ने सहयोग किया।।


