
इन्द्रा कॉलोनी निवासी प्रॉपर्टी डीलर ने फंदा लगाकर किया सुसाइड ,मरने से पहले बनाया वीडियो






इन्द्रा कॉलोनी निवासी प्रॉपर्टी डीलर ने फंदा लगाकर किया सुसाइड ,मरने से पहले बनाया वीडियो
हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ टाउन की इन्द्रा कॉलोनी निवासी प्रॉपर्टी डीलर ने बुधवार को अपने घर में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। आत्महत्या करने से पहले प्रॉपर्टी डीलर ने दो पेज का सुसाइड नोट लिखा। इसमें शहर के कई वार्ड पार्षदों, प्रॉपर्टी डीलरों और नेताओं के नामों का जिक्र करते हुए मकान हड़पने के प्रयास करने के आरोप लगाया। सुसाइड करने से पहले प्रॉपर्टी डीलर ने मोबाइल फोन के जरिए वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। टाउन पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर के भाई की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया है, लेकिन उनमें अधिकतर नाम नहीं है। टाउन पुलिस ने सुसाइड के बाद के वीडियो और सुसाइड नोट को लेकर अभी तक किसी जानकारी से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि सुसाइड नोट औऱ वीडियो सामने आएगा तो उसकी जांच की जाएगी। पुलिस आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में चार-पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार गिरधारी लाल (40) पुत्र खानचन्द सिंधी निवासी वार्ड 31, इन्द्रा कॉलोनी, टाउन ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसका बड़ा भाई गोविन्द उसके साथ रहता था। गोविन्द के पास इन्द्रा कॉलोनी के सामने जवाहर नगर में एक मकान है। उसके भाई गोविन्द ने उसे कुछ दिन पहले बताया था कि ओमप्रकाश अरोड़ा, उसका पुत्र मनीष, सुनील कुमार पुत्र रघुमल व भागीरथ नायक जीप अड्डा हनुमानगढ़ टाउन आदि अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर फर्जी कागजात तैयार कर उसका मकान हड़पना चाहते हैं। ये लोग उसका पीछा करते रहते हैं। गिरधारी लाल के अनुसार बुधवार सुबह उसके भाई गोविन्द ने उक्त लोगों व अन्य का नाम लेकर अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाकर वायरल कर दी। इसके बाद घर पर ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। गिरधारी लाल के अनुसार उक्त लोगों ने उसके भाई गोविन्द के खिलाफ एक नर्स को तैयार किया। इसके कारण उक्त लोगों से दुखी होकर उसके भाई गोविन्द ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में प्रकरण दर्ज कर अनसुंधान एसआई ज्योति को सौंपा है।


