सोते समय घर में लगी आग, एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जले

सोते समय घर में लगी आग, एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जले

सोते समय घर में लगी आग, एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जले

जयपुर। धवार रात एक घर में आग लगने से एक परिवार जिंदा जल गया। सोते समय लगी आग में परिवार के 5 जनों की मौत हो गई। फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाकर जले हुए शवों को विश्वकर्मा थाना पुलिस ने बाहर निकाला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए पांचों शव को SMS हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। पुलिस ने बताया कि हादसा विश्वकर्मा के जैसल्या गांव का है। मधुबनी बिहार निवासी एक परिवार किराए के मकान में रहता था। परिवार में 3 बच्चे सहित माता-पिता थे। देर रात परिवार के पांचों सदस्य घर में सो रहे थे। अचानक लगी आग ने पांचों जनों को चपेट में ले लिया। आग से बचने के लिए कमरे के कोने में घुसकर बैठ गए। आग से जिंदा जलने से पांचों जनों की मौत हो गई। पड़ोसियों की सूचना पर विश्वकर्मा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया। पुलिस ने जले हुए पांचों शव को बाहर निकालकर एम्बुलेंस की मदद से SMS हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया। पुलिस ने FSL टीम की मदद से सबूत जुटाए हैं। पुलिस आग लगने के कारण का पता लगाने का प्रयास कर रही है। हादसे पर सीएम ने दुख जताया है और घायलों के तुरंत इलाज के निर्देश दिए हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |