
बीकानेर: तलवार लेकर घूम रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा






बीकानेर: तलवार लेकर घूम रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा
बीकानेर। पुलिस ने गांव मोमासर की रोही में तलवार लेकर घूमते एक युवक को गिरफ्तार किया है। एसआई मलकीतसिंह ने बताया कि मंगलवार रात्रि को मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम के साथ मोमासर की रोही में पहुंचे और वहां पर हाथ में तलवार लेकर घूमते भवानीसिंह उर्फ कालूसिंह पुत्र छोटूसिंह निवासी ठुकरियासर को गिरफ्तार किया। आरोपी दाएं हाथ में अवैध धारदार तलवार लेकर घूम रहा था ओर कोई लाइसेंस नही था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।


