
ग्राहकों से किश्तों के रुपये लेकर कंपनी में जमा नहीं करवाकर की धोखाधड़ी






बीकानेर। ग्राहकों से वसूली की रकम कंपनी में जमा नहीं करवाकर गबन करने का मामला सामने है। इस संबंध में आरोपी कर्मचारी के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला श्रीकोलायत थाने में दर्ज करवाया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सेटिन केयर नेटवर्क लिमिटेड के ब्रांच मैनेजर ओमप्रकाश सिंह की ओर से दर्ज़ करवाए मामले में आरोप है। कि कमलजीत पुत्र केवलराम निवासी श्रीगंगानगर ने ग्राहकों से किश्तों के करीब साढ़े तीन लाख रूपए वसूल लिए और कंपनी में जमा नहीं करवाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।


