
बीकानेर में सबकी बढ़ी हुई है धड़कनें, 56 मरीजों की आनी है कोरोना रिपोट्र्स, जानिए कब आएगी






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। राजस्थान में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इस संकट के समय में संभाग के चूरू से आएं 7 पॉजिटिव को पीबीएम अस्पताल में एडमिट करने के बाद बीकानेर में खलबली सी मची हुई है। कलक्टर कुमारपाल गौतम की सतर्कता से लॉकडाउन के चलते अभी तक हमारा बीकानेर जानलेवा महामारी के संक्रमण से पूरी तरह सुरक्षित है।
हालांकि आज बीकानेरवासियों की धड़कनें बढ़ी हुई है, क्योंकि आज 56 मरीजों की कोरोना रिपोट्र्स आनी है। शहरवासियों की जुबां पर एक ही प्रश्न और उनकी रिपोर्ट कब आएगी ? हर कोई चाहता है कि यह 56 कोरोना रिपोट्र्स पॉजिटिव ना, निगेटिव हो। बीकानेर के सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीना रात से दौड़धूप कर रहे है। खुलासा न्यूज़ से हुई बातचीत में डॉ. मीना ने बताया कि उम्मीद है कि यह सभी रिपोट्र्स निगेटिव आएगी, क्योंकि इन सभी में प्रथम दृष्टया कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गए। उन्होंने बताया कि अधिकतर तबलीगी जमात से लौटे संदिग्धों की कोरोना जांच रिपोट्र्स आनी है। डॉ. मीना ने बताया कि यह रिपोट्र्स रात्रि को करीबन 11 बजे आने की संभावना है। साथ ही उन्होंने जिलेवासियों को धैर्य बनाए रखने की अपील की है।


