Gold Silver

भारी मात्रा में नशीली गोलियों सहित एक आरोपी को पुलिस ने दबोचा

श्रीगंगानगर। पुलिस ने जिले के केसरीसिंहपुर इलाके से चार सौ नशे में उपयोग होने वाली गोलियों के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी गांव दो टी मलकाना में नशे में उपयोग होने वाली गोलियां लेकर सडक़र पर जा रहा था। इस दौरान पुलिस टीम को जानकारी मिलने पर उसे रोका। इस पर वह घबरा गया । उसके चेहरे पर घबराहट देखकर पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास नशे की गोलियां मिली। इस पर आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। जहां उससे नशे के मुख्य सप्लायर के बारे में पूछताछ की जा रही है। पुलिस को इलाके में नशे की गोलियां आने की सूचना मिली थी। इस पर दो टी मलकाना की मुख्य सडक़ पर सामने से आ रहे आरोपी को रोका गया। उसके पास चार सौ नशीली गोलियां बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी पंकज कुमार (31) पुत्र मदनलाल अग्रवाल ने बताया कि उसकी किराने की दुकान है। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी किराने की दुकान पर ही ये नशे में उपयोग होने वाली गोलियां बेचता है। मामले की जांच पदमपुर एसएचओ सुरेंद्र कुमार को दी गई है । आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उससे नशे के सप्लायर के बारे में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

Join Whatsapp 26