लोकसभा चुनाव में चाय, छाछ-लस्सी पिलाना नेताओं को पड़ेगा महंगा

लोकसभा चुनाव में चाय, छाछ-लस्सी पिलाना नेताओं को पड़ेगा महंगा

जयपुर। केंद्रीय चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव में हर उम्मीदवार के लिए प्रचार में खर्च लिमिट 95 लाख रुपए तय की है। पिछले लोकसभा चुनाव में यह लिमिट 70 लाख रुपए थी। यही नहीं, सभा और रैलियों के लिए रेट लिस्ट भी तय कर दी गई है। इसमें चाय, छाछ-लस्सी, जलेबी, फूड पैकेट और कुछ कारों की रेट बढ़ा दी गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी जयपुर ने उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार के आइटम की जो रेट लिस्ट जारी की है, उसमें एक कटिंग चाय की कीमत 6 रुपए लगाई है। जो विधानसभा चुनाव के दौरान 5 रुपए थी।
एक विधानसभा क्षेत्र में खर्च की लिमिट 11.90 लाख
राजस्थान में करीब 5 माह पहले हुए विधानसभा चुनाव में एक विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक उम्मीदवार के लिए खर्च की लिमिट 40 लाख रुपए निर्धारित थी। लेकिन, लोकसभा चुनाव में प्रत्येक उम्मीदवार के पास एक विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार की खर्च लिमिट औसतन करीब 11.90 लाख रुपए है।
148 आइटम की रेट तय
विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार को एक चाय 5 रुपए में पड़ती थी, लेकिन लोकसभा चुनाव में यह बढक़र अब 6 रुपए हो गई है। इसी तरह, छाछ-लस्सी की रेट 14 रुपए से बढक़र 16 रुपए हो गई है। जलेबी की कीमत में 20 रुपए प्रति किलो का इजाफा हुआ है। कॉफी, पानी की बोतल, कचौरी-समोसा और लड्‌डू-नमकीन की कीमत विधानसभा चुनाव में जितनी थी, उतनी ही है। कुल 148 आइटम की रेट का निर्धारण किया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |